मुंबई (मा.स.स.). बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल का अकाउंट हैक हो गया हैl इसके पहले फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल और फिल्म निर्देशक फराह खान का सोशल मीडिया अकाउंट हैक चुका हैl ईशा देओल ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी अपने फैंस को दीl साथ ही ईशा ने अपने प्रशंसकों को निवेदन किया कि वह उनके अकाउंट से मिल रहे किसी भी मैसेज का जवाब ना देंl इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम की आईडी भी पोस्ट के साथ शेयर की हैl
ईशा देओल ने अपने फॉलोअर्स से असुविधा के लिए क्षमा भी मांगीl ईशा देओल ने लिखा है, ‘आज सुबह मेरा ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है तो कृपया कर अगर आपको कोई मैसेज आता है तो उसपर प्रतिक्रिया ना देंl आपको जो असुविधा हुई है, उसके लिए खेद हैl मेरा इंस्टाग्राम आईडी imeshadeol हैl’ आशा करते है कि ईशा देओल को जल्द साइबर सेल से सहायता मिलेगी ताकि वह अपना अकाउंट दोबारा पा सके और फैंस के साथ जुड़ सकेl ईशा देओल ने इसके साथ इनबॉक्स में भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉट भी लगाया हैl कुछ दिनों पहले रितेश देशमुख ने भी एक वीडियो जारी कर यही मैसेज आने की बात कही थीl
उन्होंने लिखा था, ‘सभी इंस्टाग्राम यूजरसाइबर फ्रॉड से सतर्क रहेंl डायरेक्ट मैसेज में ऐसा आया हैl मैंने इसे ओपन नहीं किया हैl बॉलीवुड के कई कलाकार फ्रॉड के शिकार हो चुके हैंl इसमें आनंद एल. राय, उर्मिला मातोंडकर, आशा भोंसले, अंकित तिवारी, फराह खान जैसे कई अन्य शामिल हैl
ईशा देओल फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी और फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र की बेटी हैl ईशा देओल ने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैंl ईशा देओल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैl वह अपने फैंस के संपर्क में रहती हैंl इसके चलते उनके फैंस को भी उनसे जुड़ी अपडेट्स मिलती रहती हैंl ईशा अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी जागरूक हैl