व्यापार डेस्क (मा.स.स.). स्पेस-एक्स के संस्थापक और Tesla के सीईओ इलॉन मस्क से एक हफ्ते के अंदर ही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज छिन गया. अब वो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हो गए हैं. पहले स्थान पर फिर से Amazon के फाउंडर जेफ बेजॉस काबिज हो गए हैं. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार टेस्ला के शेयरों में करीब 8 फीसदी की गिरावट आ गयी. एक दिन में उनके एसेट में करीब 14 अरब अमेरिकी डॉलर की गिरावट आने से वो दूसरे स्थान पर खिसक गए. बता दें कि इलॉन मस्क को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज एक हफ्ते पहले ही मिला था.
टेस्ला के शेयरों में करीब 8 फीसदी की गिरावट आ गयी. इसकी वजह से मस्क का नेटवर्थ घटकर 176.2 अरब अमेरिकी डॉलर ही रह गया. मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने इस साल अपनी मार्केट वैल्यू में काफ़ी वृद्धि की है. पिछले हफ्ते मस्क की कंपनी ने शेयर की क़ीमतों में बड़ा उछाल देखा, जिसके बाद कुल संपत्ति के मामले में वो पहले पायदान पर पहुंच गये थे. उनकी कुल संपत्ति 185 बिलियन डॉलर (1 खरब 85 अरब डॉलर) को पार कर गई थी.
ये जगह मस्क ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म ‘अमेज़न’ के संस्थापक जेफ़ बेज़ोस को पीछे छोड़कर हासिल की थी. जेफ़ बेज़ोस साल 2017 से इस स्थान पर थे. मस्क अब बेजोस से 6 अरब डॉलर पीछे हैं. जेफ बेजॉस की नेटवर्थ अब 182.1 अरब डॉलर है और अब वह फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हो गए हैं. सोमवार को जेफ बेजॉस की कंपनी एमेजॉन के शेयर में भी 2 फीसदी की गिरावट आयी और उनके नेटवर्थ में 3.6 अरब डॉलर की कमी देखी गयी.
कोरोना वायरस के कारण इकॉनमिक स्लोडाउन के बावजूद पिछले 12 महीनों में मस्क की नेटवर्थ 150 अरब डॉलर बढ़ी. वह संभवतः दुनिया में सबसे तेजी से कमाई करने वाले शख्स हैं. मस्क ने पिछले एक साल के दौरान हर घंटे 1.736 करोड़ डॉलर यानी करीब 127 करोड़ रुपये कमाए. इसकी वजह यह है कि दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी टेस्ला के शेयरों में अभूतपूर्व तेजी आई है.