मुंबई (मा.स.स.). नए साल में निवेशकों को शानदार कमाई का शानदार मौका मिलने जा रहा है। वर्ष 2021 का पहला IPO अगले सप्ताह लॉन्च होगा। यह IPO इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) 4,600 करोड़ रुपये जुटाने के मकसद से ला रही है। IRFC का यह IPO देश में किसी भी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) का पहला IPO है। IRFC पब्लिक सेक्टर की पहली NBFC है जो पब्लिक हो रही है। यह IPO 18 जनवरी को खुलेगा और 20 जनवरी, 2021 को बंद होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह IPO 3 दिन पहले 15 जनवरी को ही खुल जाएगा।
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने इस IPO के लिए अपने शेयर का इश्यू प्राइस 25 से 26 रुपये तय किया है। इस IPO में निवेशकों को कम से कम 575 शेयर के लिए आवेदन करना होगा। यानी इस IPO का लॉट 575 शेयर का है। कोई भी निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस IPO के लिए IRFC कुल 178 करोड़ शेयर जारी करेगी। यानी कंपनी अपने पूरे पेड-अप इक्विटी कैपिटल का 13.64% शेयर इस IPO के लिए जारी करेगी। आपको बता दें कि रेलवे विभाग की इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) पहले ही IPO ला चुकी है। जबकि, RailTEL का आईपीओ जल्द ही आने वाला है।
डिपार्टनमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) ने ट्वीट करके बताया कि यह IPO 18 से 20 जनवरी तक खुला रहेगा। इसस IPO के लिए कुल 178 करोड़ इक्विटी शेयर में 1,18,80,46,000 प्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, 59,40,23,000 इक्विटी शेयर भारत सरकार ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बेचेगी। इस IPO में 50 लाख शेयर IRFC के कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखा गया है। कंपनी IPO से जुटाये फंड का इस्तेमाल बिजनेस के ग्रोथ के लिए भविष्य में पूंजी की जरूरतों और अपने कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने में करेगी।