कानपुर (मा.स.स.). उ.प्र. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की कानपुर नगर व देहात शाखा के द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर जरीब चैकी के निकट खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गोविन्द नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने खिचड़ी और कंबल वितरण कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि गरीब एवं जरूरत मंदो को नशा मुक्ति केन्द्र द्वारा निस्वार्थ सेवा दी जा रही है। इस तरह के कार्यक्रम में मिलजुल कर सभी को सहयोग करना चाहिए।
खिचड़ी वितरण कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कानपुर की मेयर प्रमिला पाण्डेय के पुत्र व समाजसेवी ने यूनियन के कार्यों की प्रसंशा की। यूनियन के कानपुर नगर अध्यक्ष उमा शंकर तिवारी ने बताया कि हमारी संस्था पत्रकारों के हितों की आवाज उठाने के साथ ही विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में भी सहभागिता करते रहते हैं। हमारे इसी प्रयास के अंतर्गत यह खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। महामंत्री संजय सक्सेना ने बताया कि यूनियन पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करने के लिये हमेशा आगे बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाती है। सामाजिक सद्भाव बनाये रखने के लिये हम सभी धार्मिक कार्यक्रमों में भी अपना सक्रिय योगदान देते हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश कश्यप, मोहित श्रीवास्तव, जैदी अंसारी, गौरव अग्रवाल, रमजान अली, अंकुश गुप्ता राम कुमार संतोष बाजपेयी, आफताब अंसारी, मुन्ना अंसारी, राकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।