मुंबई (मा.स.स.). अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री निया शर्मा ने नए साल में अपनी नई कार खरीदी है. अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है. निया ने अपनी कार की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि आप खुशिया नहीं खरीद सकते लेकिन कार खरीद सकते हैं और दोनों एक जैसा ही है.
निया ने Volvo XC90 खरीदी है जिसकी कीमत करीब एक करोड़ है. निया ने जो वीडियो पोस्ट की है उसमें वो कार से कवर हटाती दिख रही हैं. उनके दोस्त और करीबी उन्हें लगातार बधाईयां दे रहे हैं. कार खरीदने के बाद निया अपने दोस्तों को राइड पर भी ले गईं. इसमें एक्टर रवि दूबे भी नज़र आ रहे हैं. इसकी वीडियो देखने को मिली है.
अभिनेत्री के लिए नया साल बहुत ही अच्छा रहा है. नए साल में निया ने अपना घर भी खरीदा है. इसके लिए भी लगातार लोग बधाई दे रहे हैं कि पहले अपने लिए नया घर खरीदा और अब अपनी गाड़ी. कुछ दिनों पहले नए घर की झलक दिखाते हुए निया ने ये तस्वीरें पोस्ट की थीं. आपको बता दें कि सितंबर 1990 में जन्मी निया शर्मा की उम्र तीस साल है. उन्हें सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ सीरियल से पॉपुलैरिटी मिली. उसके बाद इस एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद वो ‘जमाई राजा’ में नज़र आईं. फिर ‘इश्क में मर जावां’ और फिर ‘नागिन’. हर सीरियल में उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाईं.