खेल डेस्क (मा.स.स.). भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जानी वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड को वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 23 मार्च को पुणे में खेला जाएगा। भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से और टी20 सीरीज में 3-2 से मात दी है।
वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम- इयोन मोर्गन(कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, सैम कुरैन,टॉम कुरैन, लिआम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, जेसन रॉय, रीस टॉपले,आदिल रशीद, मार्क वुड। कवर के तौर पर डेविड मलान,क्रिस जोर्डन और जेक बॉल को रखा गया है। इंग्लैंड टीम की पूरी कोशिश होगी कि वो वनडे सीरीज जीतकर इस दौरे का समापन जीत के साथ करे। भारत के नजरिए से कहें तो ये सीरीज उसके लिए अब तक बेहद सफल रही है। इंग्लैंड से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी की थी। इसके बाद भारत ने अगले तीन टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को मात दी। इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाई। न्यूजीलैंड से भारत का मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जून में होगा।
टी 20 सीरीज में भी भारत पहला और तीसरा टी20 हार गया था। इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम की। सीरीज के पांचवे और निर्णायक मैच में भारत ने इंग्लैंड को 36 रन से हराया। विराट कोहली ने नाबाद 80 और रोहित शर्मा ने 64 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान ने 68 और जोस बटलर ने 52 रन बनाए। वनडे सीरीज के लिए पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम बायो बबल बनेगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी तीन मैच-23, 26 और 28 मार्च को इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे।