नई दिल्ली (मा.स.स.). दिल्ली में आईटीओ के पास किसान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस किसानों को शांति पूर्ण तरीके से ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए समझा रही है, लेकिन किसान जबरदस्ती इंडिया गेट की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे किसानों पर दिल्ली पुलिस ड्रोन के जरिए निगरानी कर रही है. किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा नहीं भड़के, इसके लिए दिल्ली पुलिस स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रही है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर के रास्ते हजारों की संख्या में किसान राजधानी में एंट्री ले चुके हैं. किसानों ने कई जगहों पर पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया है.
देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर आज किसान ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है. बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दिल्ली में अंदर की तरफ बढ़ रहे हैं. इस दौरान पुलिस ड्रोन के जरिए निगरानी कर रही है. लाठीचार्ज से पहले पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन किसानों की भीड़ में कुछ लोग जबरदस्ती करने लगे. जिसके बाद भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया गया. इस बीच किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़कर आउटर रिंग रोड की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया है.
दिल्ली पुलिस ने किसानों को समझाया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ परेड के बाद किसानों की ट्रैक्टर रैली की अनुमित है. राजपथ पर परेड खत्म होने के बाद ही किसानों को ट्रैक्टर के लिए आगे बढ़ने दिया जाएगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की. इस बीच दिल्ली के पांडव नगर में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की. तस्वीरों में किसान आंदोलनकारी हाथ में डंडे-लाठी लिए हुए नजर आए.
दिल्ली में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों का पहरा बढ़ा दिया गया है. दिल्ली आने वाले सभी रास्तों पर बैरिकैडिंग की गई है और एंट्री बैन कर दी गई है. आज दिल्ली में जवानों की परेड के बाद किसानों की ट्रैक्टर रैली होनी है. लेकिन किसान तय समय के पहले ही दिल्ली में एंट्री ले चुके हैं. इसके अलावा दिल्ली के सिंघु बॉर्डर यानी दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर आज किसानों की भारी संख्या देखने को मिल रही है. बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं.
हालांकि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. दूसरी तरफ किसान संगठनों ने भी किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है और तय समय पर ही ट्रैक्टर परेड की शुरुआत करने की अपील की है.