नई दिल्ली (मा.स.स.). भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया. चोट के शिकार श्रेयस अय्यर की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया गया है. ऋषभ पंत ने इस मैच से पहले आखिरी वनडे 14 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौर पर भी पंत को वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. सभी को उम्मीद थी कि चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऋषभ पंत ने पिछले कुछ वक्त से क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. वो अब टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन चुके हैं. जैसे ही उनका नाम दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
