लखनऊ (मा.स.स.). जेल में निरुद्ध 178 बंदियों ने तो कोरोना वैक्सीनेशन करवाया लेकिन आजम खां ने कोरोना डोज लगवाने से इंकार कर दिया। कारागार अधिकारियों की मौजूदगी में स्वास्थ्य टीम ने महिला बंदियों को भी राहत की डोज दी है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राहत की डोज कारागार में भी दी जाने लगी है। शासन के आदेश पर जिला कारागार में भी स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने पहुंचकर बंदियों को कोरोना वैक्सीन दी। एक-एक कर 178 बंदियों को राहत की डोज दी गई।
रामपुर सांसद आजम खां को वैक्सीनेशन के कहा गया तो उन्होंने वैक्सीन लगवाने से इंकार कर दिया। इसी के बाद स्वास्थ्य टीम की ओर से 23 महिलाओं को भी कोरोना का टीका लगाया गया। कारागार पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से बंदियों को कोविड नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक भी किया गया। जेल अधीक्षक डीसी मिश्रा का कहना है कि सांसद ने अपनी बीमारियों का हवाला देते कोरोना वैक्सीन लगवाने से इंकार कर दिया है। कुल 178 बंदियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। 23 महिलाओं को भी कोरोना टीका लगा है। शासन के निर्देश पर आगे भी टीकाकरण कराया जाएगा।