अंतरराष्ट्रीय डेस्क (मा.स.स.). फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिससे उनकी पुरजोर आलोचना की जा रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दुतेर्ते को उनके घर पर एक महिला सहायिका के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश करते हुए देखा गया।
बता दें, इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर दुतेर्ते की काफी निंदी की जा रही है। ऐसे में इस मामले पर सफाई देते हुए प्रेसिडेंशियल पैलेस ने भी एक बयान जारी किया है। प्रेसिडेंशियल पैलेस की तरफ से कहा गया कि दुतेर्ते वीडियो में सिर्फ प्लेफुल होने की कोशिश कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दक्षिण कोरिया में एक भाषण के बीच में दुतेर्ते ने एक विदेशी फिलिपिनो कार्यकर्ता को किस किया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी।