लखनऊ (मा.स.स.). सीबीआई छापे के बाद जलकल के जीएम नीरज गौड़ दो दिन की छुट्टी पर चले गए हैं। यहां से जाने से पहले उन्होंने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी है कि वह वकीलों से बातचीत करेंगे। सीबीआई की छापेमारी से जलकल में फिलहाल हड़कंप मचा हुआ है। दूसरी ओर स्थानीय उच्चाधिकारियों ने इस छापेमारी की जानकारी शासन को भी दी है। गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे लखनऊ से आई सीबीआई की टीम ने जलकल जीएम के बेनाझाबर स्थित बंगले में छापेमारी की थी। जीएम से रात डेढ़ बजे तक पूछताछ करने के बाद सीबीआई लौट गई। यह मामला वाराणसी से गया हाईवे के बीच टोल से जुड़ा हुआ है। वर्ष 2008 से 2013 तक नीरज गौड़ वाराणसी में एनएचएआई के क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में तैनात थे। उनके कार्यकाल में ही टोल में किसी कंपनी को लाभ पहुंचाने का मुकदमा सीबीआई ने दिल्ली में दर्ज कराया है।
