इस्लामाबाद (मा.स.स.). पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने सऊदी अरब में मस्जिद-ए-नवाबी पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके शिष्टमंडल के खिलाफ नारेबाजी करने के आरोप में पूर्व पीएम इमरान खान और 150 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों में इमरान खान की पूर्ववर्ती मंत्रिमंडल का हिस्सा रह चुके कुछ सदस्य भी शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शहबाज शरीफ और उनका प्रतिनिधिमंडल पिछले गुरुवार को जैसे ही सऊदी अरब के मदीना में पैगंबर की मस्जिद पर पहुंचा, वैसे ही कुछ जायरीन ‘चोर’ और ‘गद्दार’ कहकर उसके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इन जायरीनों को पूर्व पीएम इमरान खान का समर्थक माना जा रहा है। पाकिस्तानी जायरीनों ने शहबाज के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के खिलाफ अपशब्दों का भी प्रयोग किया। मदीना पुलिस ने दावा किया है कि इस संबंध में 5 पाकिस्तानियों को अरेस्ट भी किया गया है।