लखनऊ (मा.स.स.). चंदौली के सैय्यदराजा में पुलिस दबिश के दौरान जिस लड़की की मौत हुई थी, उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा, “लड़की के गले में खरोंच और बाएं जबड़े में चोट के निशान हैं। मौत की वजह साफ नहीं है। कोई भी बाहरी और अंदरुनी चोट नहीं है। विसरा को फोरेंसिंक जांच के लिए भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।”
यूपी के चंदौली जिले के मनराजपुर गांव में रविवार को पुलिस गैंगस्टर के आरोपी कन्हैया यादव के घर दबिश देने गई। कुछ देर बाद खबर आई कि कन्हैया की बेटी निशा यादव उर्फ गुड़िया (22) की मौत हो गई। घर वालों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से निशा की मौत हुई जबकि उसकी छोटी बाहन घायल हो गई। घटना से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ और भारी हंगामा हो गया। निशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत का कारण साफ नहीं हुआ।
वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया है. जिसके बाद आरोपी पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं सैयद राजा थाने के प्रभारी आरोपी उदय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है।