बर्लिन (मा.स.स.). पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा पर आज जर्मनी के बर्लिन पहुंचे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने जर्मनी में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान तान्या नामक एक बच्ची ने पीएम मोदी की पेटिंग उन्हें भेंट की। यह पेटिंग पीएम मोदी की ही थी। तान्या नाम की एक बच्ची ने हाथ में एक पेटिंग ले रखी थी। उसे देखते ही पीएम रुक गए और उससे बात करने लगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ बैठक की। दोनों नेता भारत और जर्मनी के बीच सहयोग का विस्तार करने के लिए तत्पर हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि भारत जर्मनी सहयोग को विस्तार देने के लिए पीएम मोदी और जर्मन चांसलर शोल्ज ने बर्लिन में बैठक की। यही नहीं दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की भी बातचीत हुई। भारतीय समुदाय के एक सदस्य गौरांग कुटेजा ने कहा, “हम पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे। हम 400 किमी की दूरी तय करके बर्लिन आए। उन्होंने भारतीय मूल के हम सभी का सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया। इसके अलावा, हम प्रवासी भारतीयों को प्रधानमंत्री के संबोधन में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं।”