चंडीगढ़ (मा.स.स.). पंजाब विधान सभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने पार्टी हाईकमान को चिट्ठी लिखी है और नवजोत सिंह सिद्धू की गतिविधियों को लेकर एक्शन लेने की बात की है.
अब नवजोत सिंह सिद्धू का मामला कांग्रेस के अनुशासन समिति में पास है. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बरार ने पार्टी हाईकमान और अनुशासन समिति को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है. इससे पहले सुनील जाखड़ और केवी थॉमस के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधि करने के लिए कार्रवाई की गई थी.
नवजोत सिंह सिद्धू का लगातार पंजाब कांग्रेस में विरोध होता आया है, क्योंकि वो पार्टी के फैसलों पर सवाल उठाते आए हैं और पार्टी विरोधी गतिविधियों का उन पर आरोप लगता है. इससे पहले पंजाब में कांग्रेस की बुरी तरह हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू से सोनिया गांधी ने इस्तीफा मांग लिया था. जिसके बाद सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था. कांग्रेस की हार के बाद सिद्धू पर इस तरह के आरोप लगातार लगते आए हैं.