इस्लामाबाद (मा.स.स.). पाकिस्तान सरकार में मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि, मुझे पीएमएल-एल के लोगों पर दया आती है। वह एक ऐसा परिवार है, जिसमें पिता कहता है कि वह पीएम बनना चाहता है, बेटा सीएम बनने की मांग करता है। उन्हें शर्म आनी चाहिए। पाकिस्तान के लोग उनसे नफरत करते हैं।
सियासी घटनाक्रम के बीच दावा किया जा रहा है कि नवाज शरीफ भी पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। जियो न्यूज के मुताबिक, ईद-उल-फितर के बाद नवाज शरीफ लाहौर के बजाय इस्लामाबाद या पेशावर आएंगे। यहां से उन्हें एक बड़े जुलूस के साथ लाहौर लाया जाएगा। पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। वहीं संसद को भी 25 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। मुमकिन है कि नवाज शरीफ को पाकिस्तान वापस लाने का कार्यक्रम भी अब टल जाए।
पाकिस्तान में रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को बिना मतदान के ही खारिज कर दिया गया। नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 5 का हवाला देते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव को बिना वोटिंग के ही खारिज कर दिया। सूरी ने आज सदन की जिम्मेदारी ऐसे वक्त संभाली जब विपक्ष ने नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर के खिलाफ ही अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया।