चंडीगढ़ (मा.स.स.). हरियाणा के अंबाला से भाजपा विधायक असीम गोयल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विधायक मंच से सैंकड़ों लोगों के साथ भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की शपथ लेते दिखाई दे रहे हैं. जहां एक तरफ भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की शपथ ली गई तो वहीं दूसरी तरफ इसके लिए किसी भी प्रकार के बलिदान को देने की शपथ भी विधायक सहित कई लोगों ने ली.
वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि विधायक समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी शपथ ले रहे हैं कि, हम देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए कटिबद्ध हैं। इसके लिए किसी भी तरह का बलिदान देने और लेने से पीछे नहीं हटेंगे। साथ ही ये भी कहा गया देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हमारे पूर्वजों और ग्राम देवता से शक्ति मिले। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वीडियो कहां का है और किस कार्यक्रम का है। न ही यह पता चला है कि शपथ दिला कौन रहा है।