पटना (मा.स.स.).समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी गाड़ी 05278 के सहायक लोको पायलट द्वारा सोमवार की शाम ट्रेन से उतरकर हसनपुर बाजार में शराब पीकर हंगामा करने की वजह से ट्रेन एक घंटा सात मिनट तक रुकी रही। इसके बाद जीआरपी थाना की पुलिस बाजार पहुंचकर हंगामा कर रहे सहायक लोको पायलट को गिरफ्तार कर थाने लाई। हंगामा कर रहे युवक की पहचान जितवारपुर निवासी शिव सागर राय के पुत्र कर्मवीर प्रसाद यादव (33 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी गाड़ी शाम 4.05 पर खुली. 5.41 पर हसनपुर पहुंची जहां चालक को सूचना दी गई कि राजधानी की क्रॉसिंग होनी है। इसके बाद ट्रेन लेकर चल रहे चालक संतोष कुमार को कर्मवीर ने ट्रेन से उतरते हुए कहा कि टहलकर आते हैं। इस दौरान वह हसनपुर बाजार चला गया। यहां दुर्गा मंदिर के पास चाय दुकान में शराब पीकर हंगामा करने लगा।