लखनऊ (मा.स.स.). हिजाब पहनकर गाजियाबाद के गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स डिग्री कालेज में टैबलेट लेने पहुंचीं छात्राओं को रोक दिया गया। इसके बाद छात्राओं ने दिल्ली-मेरठ हाईवे पर हंगामा शुरू कर दिया। छात्राओं ने पहले हाईवे जाम करने का प्रयास किया, फिर कालेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। कालेज प्रबंधन का कहना है कि ड्रेस कोड का पालन नहीं करने पर छात्रओं को रोका गया था। हिजाब के मुद्दे को जानबूझकर तूल दिया जा रहा है।
कालेज में हिजाब विवाद मामले में पुलिस ने दो छात्राओं को हिरासत में लिया है। इसकी खबर सुनते ही लोग उनके समर्थन में थाने पहुंच गए। हिरासत में ली गई छात्राएं अलीशा और जश्रीन हैं, जिनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। शहर के किदवई नगर की खुशहाला भी विरोध प्रदर्शन में शामिल थी। पूछने पर खुशहाला ने बताया कि स्मार्टफोन वितरण की जानकारी मिलने पर वे कालेज गई थीं। गर्मी के कारण सभी ने अपने मुंह ढक रखे थे। वे जैसे ही प्राचार्य के कक्ष में घुसीं तो प्राचार्य ने ड्रेस में आने को कहा। हिजाब की वहां कोई बात नहीं हुई। छात्रा के पिता हकीमुद्दीन ने इस प्रकरण पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
सीओ सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि वीडियो किसने बनाया और किसने इनको वायरल किया, इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि विरोध प्रदर्शन में कुल 12 छात्राएं शामिल थीं। तीन छात्राओं को छोड़कर अन्य नौ छात्राओं तक अभी तक पुलिस नहीं पहुंची है।