नई दिल्ली (मा.स.स.). देश का सबसे बड़ा आईपीओ खुल चुका है। यह आईपीओ देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी का है। आईपीओ 4 मई को खुल चुका है और 9 मई को बंद होगा। अगर आप भी यह आईपीओ लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। एलआईसी के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी 65 रुपये हो गया है। इतना ही नहीं, ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल सिक्योरिटीज की मानें तो लिस्टिंग के दिन ही एलआईसी के शेयरों धारकों को प्रति शेयर 350-450 रुपये तक का मुनाफा हो सकता है। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि सरकार ने एलआईसी के आईपीओ के आवेदनों का प्रोसेसिंग के लिए ASBA की सभी शाखाओं को रविवार यानी आठ मई को खोलने का आग्रह किया था। इसकी समीक्षा के बाद ASBA की सुविधा वाली बैंक शाखाओं को रविवार (आठ मई) को भी खोलने का निर्णय लिया गया है।
