मुंबई (मा.स.स.). टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपने बेहतरीन अभिनय का परचम लहराने वाली अवनीत कौर हमेशा ही किस न किसी कारण चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
अवनीत ने काफी कम वक्त में ही इंडस्ट्री में एक खास पहचान हासिल कर ली है. अवनीत ने सिर्फ अपने दम पर वो मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए किसी भी हस्ती को सालों-साल मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे में अवनीत सोशल मीडिया सेंसेशन भी बन चुकी हैं. अपने प्रोजेक्ट्स के अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गई हैं. अब फिर से अवनीत का नया लुक देखने को मिला है. अवनीत हर दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर कर लोगों के होश उड़ा देती हैं.
उन्होंने फिर से अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन पर से लोगों के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो गया है. हाल ही में अवनीत ने अपनी तस्वीरों की सीरीज शेयर की है. इनमें उन्हें ब्लैक कलर की पैंट और ब्रालेट पहने देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने शॉर्ट श्रग कैरी किया है. बोल्डनेस दिखाने के लिए अवनीत ने कैमरे के सामने श्रग की चैन खोली हुई है.
अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने स्मोकी मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है. इन फोटोज में अवनीत अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. अवनीत ने अपनी बहुत सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह कभी लेटकर तो कभी खड़े होकर हुस्न के जलवे बिखेर रही हैं. वाकई इस लुक में वह बेहद कमाल की लग रही हैं.फैंस उनके इस अवतार से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. उनके इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं.