जयपुर (मा.स.स.). भीलवाड़ा में दो मुस्लिम युवकों पर हमला कर उनकी बाइक जलाने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मामले में नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इलाके में बंद की गई इंटरनेट सेवाओं को भी बहाल किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक का नाम कन्हैया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सोशल मीडिया पर आजाद और सद्दाम नाम के युवक लगातार हिंदू धर्म के प्रति भद्दी टिप्पणी करते थे, जिससे उसकी भावनाएं आहत होती थीं। इसी वजह से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर प्लान बनाया और आजाद व सद्दाम पर हमला कर उनकी बाइक जला दी।
जोधपुर में शुक्रवार को कर्फ्यू में सुबह आठ से दस बजे तक दो घंटे की ढील दी गई। तीन दिन बाद घरों से बाहर निकलने लोगों ने जरूरत का सामान खरीदा। किराना, सब्जी, दूध की दुकानें भी दो घंटे के लिए खुली। इस दौरान दुकानों पर भीड़ रही। शहर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। पुलिस ने अब तक 221 लोगों को गिरफ्तार किया है । इनमें से 150 से ज्यादा को शांति भंग के आरोप में गिरपतार किया गया था, जिन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। 21 लोगों को उपद्रव करवाने का आरोपित माना गया है। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है।