लखनऊ (मा.स.स.). गोरखनाथ मंदिर में तैनात पीएसी के जवानों प हमले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा की और उनके आवास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. हमलावर के तार इस मामले में आंतकी संगठन से जुड़ने लगे है. वहीं बताया गया है कि गोरखनाथ मंदिर में बड़ी हमले की साजिश थी. इसी कारण लखनऊ के 5 कालीदास मार्ग स्थित योगी आदित्यनाथ के आवास पर सीआरपीएफ की दो यूनिटों को तैनात किया गया है. वहीं गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई है. लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
लखनऊ स्थित 5 कालीदास मार्ग की सुरक्षा अब यूपी पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की टीम भी करेगी. वहीं आवास में आने जाने वाले हर शख्स से पूछताछ भी की जाएगी. इसके बाद ही लोगों को एंट्री दी जाएगी. वहीं एटीएस ने गोरखनाथ मंदिर हमले के मामले में अलग अलग शहरों से लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है. बता दें कि गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाला अहमद मुर्तजा अब्बासी के लैपटाप, बैग और कमरे से आतंकी कनेक्शन के सबूत मिले है.
गोरखनाथ मंदिर में पीएसी के जवानों पर हमले के बाद गोरखनाथ मंदिर परिसर की सुरक्षा की समीक्षा की गई और नए सिरे से सुरक्षा प्लान बनाने के आदेश दिए गए हैं. वहीं इस बाबत मंदिर की सुरक्षा को लेकर तैयारी कर ली गई है. मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को काफी हद तक बढ़ा दिया गया है. वहीं आने-जाने वाले सभी लोगों की चेकिंग की जा रही है. वहीं सुरक्षाकर्मियों की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है ताकि किसी भी हालात से निपटा जा सके.