नई दिल्ली (मा.स.स.). देश की राजधानी दिल्ली में विधायकों की सैलरी बढ़ाने को लेकर सहमति बन गई है। जल्द ही दिल्ली के विधायकों की सैलरी 54 हजार से बढ़कर 90 हजार हो जाएगी। विधायकों की सैलरी बढ़ाने के प्रस्ताव पर दिल्ली सरकार का कहना है कि यह अब भी बाकी दूसरे राज्यों के मुकाबले कम है।
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दूसरे राज्यों से अभी भी दिल्ली के विधायकों का वेतन कम है, जबकि तेलंगाना में 2.50 लाख, महाराष्ट्र में 2.32 लाख रुपये, उत्तर प्रदेश के अंदर 1.87 लाख और जम्मू कश्मीर आदि में 1.60 लाख रुपये वेतन है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 2015 में सत्ता में आने के बाद दिल्ली विधानसभा से विधायकों का वेतन बढ़ाने के लिए एक बिल पास किया, जो केंद्र सरकार को भेजा था। केंद्र की अनुमति पर अब विधायकों को विधानसभा क्षेत्र अलाउंस 18 हजार से बढ़ाकर 25 हजार, कन्वेंस अलाउंस 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार, टेलीफोन अलाउंस 8 हजार से 10 हजार, सेक्रिटिएट अलाउंस 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार हो सकेगा। सभी भत्ते, आफिस और सेक्रेटिएट आदि का किराया मिलाकर पहले के 54 हजार रुपये की जगह बढ़कर 90 हजार करने की केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है।