30 साल से वकालत कर रहे वकील से एक व्यक्ति ने पूछा कि- घरजमाई की पत्नी अगर किसी और के साथ भाग गई तो घरजमाई ससुराल में रह सकता है क्या?
वकील साहब ने दुबारा लॉ कॉलेज में एडमिशन लिया है इस प्रश्न के जवाब के लिए….
😂😂😂😜
दो जिगरी दोस्त
दारू पीने के बाद
सिगरेट फूंकने की प्रक्रिया समाप्त कर चुके थे।
रजनीगंधा की पुड़िया फाड़ते हुए और उसमें
तुलसी रगड़ते हुए
बहुत ही धीर गंभीर मुद्रा में बात कर रहे थे
.
.
.
.
.
मैगी मत खाया कर बे …!
मैदा होता है बहुत नुक़सान करती है शरीर में…!
😂 😆 😝 😜
देखो मैडम, अगर पति पर गुस्सा आता हो तो उसे एक चिट्ठी में सारे गिले-शिकवे लिखीये, और फिर उसे जला दीजिए…!!
Lady:- और उस चिट्ठी का क्या करें?
🤔🙄🤣
सुबह निकल पड़ा था हर मजदूर दिहाड़ी पर..
किसी के कंधे पे गमछा था..
किसी के लैपटॉप..
गमछे वाला 6 बजे तक घर आ गया,
laptop वाले का रात तक भी पता नही..😀😀
डॉक्टर :- क्या तकलीफ है आपको ??.
रमेश :- डॉक्टर साहब, रोज रात को सोते हुए मुझे यह डर लगता है
कि मेरे पलंग के नीचे कोई छुपा हुआ है…..
इस वजह से मुझे नींद नहीं आती है।
डॉक्टर :- इसके लिए आपको 6 महीने तक लगातार, हर हफ्ते आना पड़ेगा ।
रमेश :- आपकी एक बार की कितनी फीस होगी डॉक्टर साहब ??
डॉक्टर :- तीन हजार.
6 महीने बाद रास्ते में डॉक्टर को रमेश दिखता है…
डॉक्टर :- क्या हुआ रमेश, तुम तो वापस इलाज के लिए आए ही नहीं ?
रमेश :- डाक्टर साहब, मेरे एक मित्र ने मेरा इलाज कर दिया और
मेरे लाखों रुपए बच गये..
डॉक्टर :- क्या बात है, ऐसा आपके दोस्त ने क्या इलाज किया…
रमेश :- कुछ नहीं, उसने कहा कि…
पलंग बेच दे और गद्दा जमीन पर बिछा कर सोया कर…!!
😫😩
Moral of story is.
डॉक्टर के पास जाने के पहले, अपने मित्रों से चर्चा कर लिया करें,,
कारण …??
जहां मित्र होते हैं, वहां आपको कुछ ना कुछ रास्ता जरूर मिलता है ।
हमेशा मित्रों को सम्मान दें।
🌼😊🙏🌼
आजकल बच्चों को गर्मी ना लगे इसलिए माँ बाप AC लगवा देते हैं।
हमारे बचपन में गर्मी लगती थी तो बच्चों को गंजा करवा देते थे।
अम्मा जानें भी दो🤦♂️🤦♂️
बंटी – जल्दी से यहां एक ऐम्बुलेंस भेज दीजिये, मेरे दोस्त को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी है।
उसकी नाक से खून बह रहा है। शायद उसकी टांग भी टूट गई है।
कस्टमर केयर – आप किस जगह पर हैं, कृपया बता दीजिये।
बंटी – कैंटोनमेंट में।
कस्टमर केयर – आप मुझे स्पेलिंग बता दीजिये।
जवाब में कोई आवाज नहीं आई।
कस्टमर केयर – सर क्या आपको मेरी आवाज आ रही है?
दूसरी तरफ से अभी भी कोई आवाज नहीं आई।
कस्टमर केयर – सर प्लीज, जवाब दीजिये, क्या आप मुझे सुन रहे हैं?
बंटी – हां-हां, माफ करना। मुझे कैंटोनमेंट की स्पेलिंग नहीं आती,
इसलिए मैं उसे घसीट कर मॉल रोड पर ले आया हूं।
आप माल रोड की स्पेलिंग लिखो।
कॉलेज में एक खूबसूरत लड़की एक युवक के पास आयी और बोली.
Hi, I am Anjali, 1st year Commerce
और आप…???
युवक (गर्व से मुस्कुराते हुए ) मै अपने बेटे की फीस जमा करने आया हूँ.
Moral ??
सिर्फ माँ ही संतूर से नहीं नहाती
कभी कभी बाप को भी बचा खुचा साबुन मिल जाता है🤣🤣🥊
साभार : सुनील साहू