लखनऊ (मा.स.स.). उत्तर प्रदेश विधानसभा का आगामी सत्र 23 मई 2022 को शुरु होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां अब पूरी कर ली गई है. आज लखनऊ में यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की. जिसमें अखिलेश यादव व्यक्तिगत कार्य के चलते नही आ सके. पत्रकारों से बात करते हुए सतीश महाना मे बताया कि विधानसभा कक्ष में कुल 479 सीटें है. जिसको बढ़ाकर 516 सीटें कर दी गई है. उन्होंने आगे बताया कि देश की सभी विधानसभाओं को अब एक ही पोर्टल के साथ जोड़ा जायेगा.
नवनिर्वाचित विधायकों की ट्रेनिंग
योगी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान पेपरलेस बजट पेश किया गया था. इस बार से कैबिनेट की सभी बैठके भी ऑनलाइन हो रही है. विधानसभा अध्यक्ष की मानें तो इस बार का बजट पिछले बजट से एक कदम आगे होगा. इसके अलावा इस बार नवनिर्वाचित विधायकों की ट्रेनिंग 20 और 21 मई को कराई जायेगी.
फेसबुक और यूट्यूब पर सीधा प्रसारण
हर बार की तरह इस बार भी बजट पेश किया जायेगा. लेकिन इस बार के बजट का सीधा प्रसारण फेसबुक और यूट्यूब पर किया जायेगा. जिसके लिए विधानसभा सत्र शुरु होने से पहले सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ताकि बाद में जब बजट सत्र की लाइव स्ट्रीमिंग शुरु हो तब किसी दिक्कत का सामना न करना पडे़.
यह भी पढ़ें–गैंगस्टर विकास दुबे की संपत्ति पर चला योगी सरकार का हंटर