जयपुर (मा.स.स.). राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में मंगलवार देर रात युवक की हत्या के बाद तनाव बना हुआ था। मामले को 4 मई को सांगानेर में एक पक्ष के दो युवकों पर हुए हमले से भी जोड़कर देखा जा रहा था। हालांकि पुलिस ने दोनों मामलों को अलग बताया है। 18 घंटे बाद प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बनी और शव का पोस्टमार्टम करवाने पर राजी हुए।
रात भीलवाड़ा के शास्त्री नगर में 20 वर्षीय युवक आदर्श तापड़िया स्कूटी पर जा रहा था । इस दौरान बाइक पर सवार दो मुस्लिम युवकों ने उसे रोका और मारपीट की। उसके सीने में चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आदर्श को अस्पताल पहुंचाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शहर का इंटरनेट बंद कर दिया गया था। बुधवार को हिन्दू संगठनों और भाजपा ने शहर में बंद की घोषणा की थी, जिसका असर कई जगह देखने को मिला।
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के मुताबिक पिछले आठ साल (2013-2020) के दौरान सूबे में 3,342 दंगे हुए। इस दौरान 2013 में सबसे ज्यादा 542 दंगे हुए। 2014 में 536 तो 2015 में 424 दंगे हुए। बीते आठ सालों में सबसे कम 269 दंगे 2016 में हुए। 2021 के सांप्रदायिक दंगों के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। इन आठ सालों में हुए दंगों में 3547 लोग पीड़ित हुए हैं।
यह भी पढ़ें : चीनी राष्ट्रपति मानसिक बीमारी सेरेब्रल एन्यूरिज्म से हैं पीड़ित