मुंबई (मा.स.स.). महेश बाबू के बयान के बाद साउथ सिनेमा और बॉलीवुड की खाई पटने का नाम नहीं ले रही। इस विवाद में एक-एक करके और भी लोग कूदते जा रहे हैं। हाल ही में हिन्दी सिनेमा बनाम साउथ सिनेमा की इस लड़ाई में एंट्री करने वालों में बॉलीवुड के माचो मैन सुनील शेट्टी का नाम भी जुड़ गया है। सुनील शेट्टी ने इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर अपना पक्ष रखा है।
सुनील शेट्टी बोले, ‘परेशानी वाली बात ये है कि हम ऑडियंस को भूल चुके हैं। हमें कंटेंट पर काम करना चाहिए। हालांकि, सिनेमा में हमेशा उनसे लोग यही कहते हैं कि सिनेमा हो या ओटीटी, बाप हमेशा बाप ही रहेगा और फैमिली मेंबर्स, फैमिली मेंबर्स ही रहेंगे। बॉलिवुड हमेशा बॉलिवुड रहेगा। इंडिया को पहचानेंगे तो बॉलिवुड के हीरोज को तो पहचान ही लेंगे!’
DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक साउथ सुपरस्टार महेश बाबू एक फिल्म के लिए करीब 60-80 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं, जो कि एक बड़ी रकम है। रिपोर्ट की मानें तो बॉलीवुड में एक्टर अक्षय कुमार, शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान की फीस इससे भी ज्यादा है। वहीं ये स्टार्स फिल्मों में प्रॉफिट मार्जिन भी रखते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो महेश बाबू से कहीं ज्यादा फीस बॉलीवुड स्टार्स चार्ज करते हैं।
यह भी पढ़ें : उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर मिली अल्लाह से डरने की सलाह