लखनऊ (मा.स.स.). उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान विधायक मोहम्मद आजम खान की चर्चायें चारों तरफ हो रही है. आपको बताते चलें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव दो दिन पहले वाराणसी जेल में बंद अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे. लगभग दो साल से सीतापुर जेल में बंद आजम खान को देखने एक बार भी नही गए. जिसके बाद से कयास यह लगाये जा रहे है कि आजम खान अखिलेश यादव से नाराज चल रहे है. इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर साझा की है.
1. यूपी व अन्य बीजेपी शासित राज्यों में भी, कांग्रेस की ही तरह, जिस प्रकार से टारगेट करके गरीबों, दलितों, अदिवासियों एवं मुस्लिमों को जुल्म-ज्यादती व भय आदि का शिकार बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है यह अति-दुःखद, जबकि दूसरों के मामलों में इनकी कृपादृष्टि जारी है। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) May 12, 2022
न्याय का गला घोंट रही प्रदेश सरकार
मायावती ने आज ट्विट कर प्रदेश सरकार को घेरते हुए लिखा कि यूपी सरकार गरीबों, दलितों, अदिवासियों एवं मुस्लिमों को जुल्म-ज्यादती व भय आदि का शिकार बनाकर उन्हें परेशान कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने आजम खान के लिए कहा कि सवा दो साल से वह सीतापुर जेल में बंद है. इस मामले में प्रदेश सरकार लोगों की नजर में न्याय का गला घोंट रही है.
3. साथ ही, देश के कई राज्यों में जिस प्रकार से दुर्भावना व द्वेषपूर्ण रवैया अपनाकर प्रवासियों व मेहनतकश समाज के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर भय व आतंक का शिकार बनाकर, उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है, वह अनेकों सवाल खड़े करता है जो अति-चिन्तनीय भी है। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) May 12, 2022
अतिक्रमण के मुद्दे पर भड़की मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक साथ तीन ट्विट किए. अपने आखिरी ट्विट में उन्होंने लिखा कि देश के कई राज्यों में जिस प्रकार से दुर्भावना व द्वेषपूर्ण रवैया अपनाकर प्रवासियों व मेहनतकश समाज के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर भय व आतंक का शिकार बनाकर, प्रदेश सरकार उनकी रोजी-रोटी छीन रही है, यह प्रदेशवासियों के लिए चिंताजनक बात है.
यह भी पढ़ें–यूपी के मदरसों में आज से जन-गण-मन की शुरुआत, मदरसा बोर्ड ने जारी किया आदेश