मुंबई (मा.स.स.). देश के ब्रांड बाजार में हिंदी सिनेमा का सबसे महंगा और सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सितारा रणवीर सिंह हैं। वह कहते भी हैं कि फिल्मों से ज्यादा मजा उन्हें विज्ञापन फिल्में बनाने में आता है। खुद को वह एक अभिनेता से पहले एक कॉपी राइटर बताते हैं और दावा उनका ये भी है कि फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की कहानी ने उनका मन पहली बार में ही मोह लिया था।
फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। अब या तो रणवीर सिंह का अपने प्रशंसकों की पसंद से संपर्क टूट चुका है या फिर फिल्म के निर्देशक दिव्यांग ठक्कर ने जो कहानी उन्हें सुनाई, वह वैसी की वैसी परदे पर उतर नहीं सकी। रणवीर सिंह के 12 साल के करियर में फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ उनकी सबसे खराब ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनती दिख रही है। फिल्म की रिलीज के पहले दिन के शुरुआती आंकड़ों से हिंदी सिनेमा में सन्नाटा सा छाया दिख रहा है।
करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से बनी और रिलीज हुई इस फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग इसकी लागत की 10 फीसदी भी नहीं है। फिल्म ने अभी तक मिले शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से पूरे देश में सिर्फ 4.10 करोड़ रुपये की कमाई पहले दिन की है। आमतौर पर माना यही जाता है कि किसी फिल्म की ओपनिंग अगर उसकी कुल लागत (निर्माण और प्रचार मिलाकर) की 20 फीसदी के करीब होती है तो वह फिल्म पहले हफ्ते में अपनी लागत निकाल सकती है।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार तत्काल प्रभाव से गेहूं के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध