जम्मू डेस्क (मा.स.स.). जम्मू कश्मीर के कटरा में हुई बस दुर्घटना में परत दर परत नए खुलासा सामने आ रहे है. इस हमले की जम्मू कश्मीर स्वतंत्रता सेनानियों नामक एक आतंकवादी समूह ने जिम्मेदारी ली है.
शनिवार को हुआ था दर्दनाक हादसा
बस दुर्घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली तो तुरंत पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. बस के इंजन में लगी आग ने धीरे-धीरे पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में 4 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 22 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत उपचार के लिए को कटरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 3 व्यक्तियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जम्मू रेफर कर दिया गया.
कई एंगल से की जा रही है जांच
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कटरा में हुई बस दुर्घटना की आतंकी एंगल से भी जांच-पड़ताल हो रही है. केंन्द्र सरकार की तरफ से एनआईए की एक टीम कटरा के दौरे पर है. वहां पहुंचकर टीम ने बस का निरीक्षण किया. एनआईए की तरफ से यह कहा जा रहा है कि हमले को अंजाम देने के लिए स्टिकी बम का इस्तेमाल किया गया है.
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस घटना पर दुःख जताते हुए हादसे में जान गंवाने वालों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें–एंड्रयू साइमंड्स की एक रोड एक्सीडें में मौत, सदमे में हुआ खेल जगत