कन्नौज (मा.स.स.). तिर्वा में पति के अवैध संबंध होने का जब महिला ने विरोध किया तो सभी ससुरालियों ने मिलकर महिला को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों को देखते ही सभी ससुराली जन मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के हर गांव निवासी रामनरेश की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व जनपद फर्रुखाबाद के बहादुरपुर गांव निवासी सुरेंद्र की पुत्री पिंकी के साथ हुई थी। कुछ दिनों से रामनरेश के अवैध संबंध किसी और महिला से हो गए।
जिसका कई बार पिंकी व उसके परिजनों ने विरोध किया। लेकिन रामनरेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। रात पिंकी का शव कमरे में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों को देखते ही सभी ससुराली जन मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल नरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।