नई दिल्ली (मा.स.स.). दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव शोभा यात्रा के दौरान पथराव और उपद्रव करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार को 14 आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान एक आरोपी के चेहरे पर न कोई शिकन थी और न ही उसे करतूत पर कोई पछतावा था।
कोर्ट में पेशी पर ले जाते वक्त वह पुलिस के सामने फिल्मी स्टाइल में अकड़ दिखाता नजर आया। उधर डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी का कहना है कि मामले में अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और कानून का उल्लंघन करने वाले 2 किशोरों को भी गिरफ़्तार किया गया है। आरोपितों के कब्जे से 3 तमंचे और 5 तलवारें बरामद की गई हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है। कोर्ट ने अंसार और असलम नाम के दो अभियुक्तों को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है, बाकी के 12 अभियुक्तों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (जेल) में भेजा गया है।
हिंसा के आरोपी और साजिशकर्ता अंसार की गिरफ्तारी के बाद जांच में पाया गया कि वह पहले भी हमले के 2 मामलों में शामिल है। उसे बार-बार गिरफ्तार किया जा चुका है। जुआआ और शस्त्र एक्ट के तहत पांच बार मामला दर्ज किया गया था।