नई दिल्ली (मा.स.स.). देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। देश में रविवार को कोरोना के 2,183 केसस दर्ज हुए। यह शनिवार के मुकाबले 89.8% की बढ़ोतरी है। शनिवार को 1,150 केस मिले थे। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। रविवार को 214 लोगों की मौत रिकॉर्ड की गईं। इसमें 212 मौतें केरल के बैकलॉग डेटा की हैं, जबकि 1 मौत उत्तर प्रदेश में दर्ज की गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कोरोना के ताजे आंकड़े जारी किए। इनके अनुसार 214 और संक्रमितों की मौत से महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 965 पर पहुंच गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 16 मामलों की गिरावट आई है।
मंत्रालय ने बताया कि देश में दैनिक संक्रमण दर 0.83 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 25 लाख 10 हजार 773 हो गई है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.54 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।