रुड़की (मा.स.स.). साहित्यकार हम शिक्षक डॉ घनश्याम बादल को चुनाव में की गई गुणवत्ता परक ड्यूटी एवं उच्च मतदान प्रतिशत हासिल करने के लिए जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे एवम् जिला नोडल अधिकारी विधानसभा इलेक्शन डॉ सौरभ गहरवार द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के प्राचार्य अरविंद कुमार द्वारा दिया गया।
यह प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले अध्यापकों में हरेंद्र कुमार, बिपिन कुमार पांडे , दीपक शर्मा ,मुकेश कुमार, विकास कुमार शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, योगेश शर्मा, विजेंद्र शर्मा,संजीव कुमार आदि भी शामिल रहे। केवि 2 के प्राचार्य अरविंद कुमार में प्रशस्ति पत्र वितरित करते हुए शिक्षकों द्वारा किए गए कार्य को राष्ट्रीय योगदान बताया एवं कहा कि मतदान कार्य को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है ।
घनश्याम बादल ने भी मुख्य जिला चुनाव अधिकारी एवं विधानसभा नोडल अधिकारी तथा विद्यालय के प्राचार्य को यह प्रशस्ति पत्र देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके द्वारा राष्ट्र सेवा के महान यज्ञ में दी गई यह एक छोटी सी उपलब्धि है तथा भविष्य में भी वे इस प्रकार की सेवाएं देते रहेंगे उन्हें बधाई देने वालों में मुख्य रूप से किशन, देवेंद्र कुमार, श्रीगोपाल नारसन, घनश्याम गुप्ता, वीरेंद्र, अनिल शर्मा, अनिल अंजुमन, सुरेंद्र कुमार सैनी, राम शंकर सिंह, दिनेश कुमार वर्मा, पवन वर्मा, अशोक वर्मा आदि शामिल रहे।