नई दिल्ली (मा.स.स.). कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच राजधानी दिल्ली में कड़ी पाबंदियां लागू हैं. इन पाबंदियों से व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. फिलहाल दिल्ली में ऑड-ईवन के हिसाब से दुकान खुल रही है. दिल्ली के सदर बाजार के व्यापारियों DDMA की इस व्यवस्था का विरोध किया. सदर बाजार के व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर इस ऑड-ईवन व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस व्यवस्था को खत्म करने की मांग उठाई. ‘फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन’ के उपाध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि सप्ताह के दिनों में बाजारों के लिए सम-विषम व्यवस्था के साथ वीकेंड कर्फ्यू ने उनके वर्क डेज को लिमिटेड कर दिया है. पम्मा ने कहा कि महीने में 8-10 वर्क डेज होने से उनके लिए दुकान का किराया, कर्मचारियों का वेतन और अन्य खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 4-5 दिनों से कोरोना के मामलों में तो कमी देखी गई है लेकिन फिर भी DDMA की तरफ से इन पाबंदियों में कई ढिलाई नहीं बरती गई है.