नई दिल्ली (मा.स.स.). भारत ने गुरुवार को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सदस्य इल्हान उमर की गुलाम कश्मीर यात्रा की निंदा करते हुए कहा कि यह उनकी संकीर्ण मानसिकता की राजनीति को दर्शाता है। पत्रकारों से बात करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुलाम कश्मीर का दौरा करने के लिए उमर की आलोचना की। अमेरिकी सांसद इस समय पाकिस्तान की चार दिवसीय यात्रा पर हैं।
अमेरिकी कांग्रेस सदस्य इल्हान उमर के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर दौरे पर विदेश मंत्रालय ने सख्त आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इल्हान उमर ने जम्मू-कश्मीर के एक हिस्से का दौरा किया, जिस पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। यदि ऐसी कोई राजनेता अपने देश में अपनी संकीर्ण मानसिकता की राजनीति करना चाहती है तो यह उसका अपना मामला है, लेकिन अगर ऐसा करके हमारे क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करता है तो यह हमारा सरोकार हो जाता है। यह निंदनीय है।