नई दिल्ली (मा.स.स.). द कश्मीर फाइल्स फिल्म आने के बाद से कश्मीर, कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के गर्माए मुद्दे के बीच जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरी सिंह के पोते यानि कांग्रेस के सीनियर डॉ. कर्ण सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ कर्ण सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने अपने इस्तीफे को ट्वीट करके शेयर भी किया है
विक्रमादित्य सिंह ने ट्वीट में कहा है कि ट्वीट्स “जम्मू-कश्मीर के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर मेरी स्थिति जो राष्ट्रीय हितों को दर्शाती है, कांग्रेस के साथ अलाइन नहीं है. पार्टी जमीनी वास्तविकताएं से कटी हुई है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीए मीर ने कहा कि- मुझे भी इंटरनेट मीडिया पर ही उनके इस्तीफे का पता चला है। अगर उन्हें इस्तीफा देना है तो यह इस्तीफा मुझे देना चाहिए।
साल 2017 में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधान परिषद के सदस्य विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी और एमएलसी पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। विक्रमादित्य के पीडीपी से इस्तीफे से जम्मू संभाग में पीडीपी को तगड़ा झटका लगा था। पीडीपी उ दौरान जम्मू संभाग में अपना जनाधार बढ़ाने में लगी हुई थी। विक्रमादित्य सिंह जम्मू संभाग को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखते आए हैं।