अहमदाबाद (मा.स.स.). गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल पार्टी से नाराज हैं। वह पिछले कई दिनों से पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए सार्वजनिक तौर पर भाजपा की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है चुनाव से पहले वह पार्टी का हाथ छोड़ सकते हैं। गुजरात की बातचीत में उन्होंने भाजपा और उनके नेताओं के कसीदे पढ़े। वो भी इतने कि लगा कि भाजपा में जाने ही वाले हैं। इससे पहले हार्दिक ने राम मंदिर और धारा 370 जैसे मुद्दों पर भाजपा की तारीफ की। भाजपा लीडरशिप में निर्णय लेने की क्षमता को भी सराहा और कहा कि हमें हमारा भी भविष्य देखना है।
