लखनऊ (मा.स.स.). मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के प्राधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटी मस्जिद में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को नियंत्रित करने का फैसला किया है. शाही मस्जिद के सचिव तनवीर अहमद ने इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने कहा, ‘‘मस्जिद से तीन लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया है और अब केवल एक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कम ध्वनि के साथ किया जा रहा है.’’ उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मस्जिद में इस्तेमाल हो रहे लाउडस्पीकार की आवाज परिसर से बाहर नहीं जाए. अहमद के मुताबिक, यह कदम उस सौहार्द को बनाए रखने के लिए है, जिसके लिए मथुरा प्रसिद्ध है.
तनवीर अहमद ने कहा कि हमें लाउडस्पीकर हटाने के संबंध में अभी तक कोई सरकारी आदेश नहीं मिला है। हमने उन्होंने स्वेच्छा से एक लाउडस्पीकर हटा दिया है। शहर में सांप्रदायिक सद्भाव को बनाए रखने के लिए अन्य दो अन्य लाउडस्पीकर की आवाज को कम कर करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर का इस्तेमाल केवल ‘अजान’ के लिए किया जाता है न कि ‘नमाज’ के लिए।