मुंबई (मा.स.स.). महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में भाजपा को छोड़कर सभी दलों ने भाग लिया। बैठक के बाद आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सिर्फ मंदिर- मस्जिद का मामला नहीं बल्कि लाउडस्पीकर का विषय है। 2015 और 2017 के बीच, राज्य सरकार के प्रयासों से, अदालत ने सभी उद्योगों और अन्य क्षेत्रों के लिए डेसीबल तय किया है। उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल केंद्र सरकार से मिलकर मुद्दे के समाधान पर चर्चा करेगा।
मुंबई में चल रहे हनुमान चालीसा विवाद में अब आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है। हालांकि आप काफी हद तक इसमें शिवसेना की तरफ दिख रही है। दरअसल, रविवार को आम आदमी पार्टी की मुंबई ईकाई ने ट्विटर स्पेस पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। “भाऊ-बंधुत्व एनी एकतेची हनुमान चालीसा” शीर्षक से पार्टी ने यह कहते हुए इसका आयोजन किया कि, वह भाजपा के प्रयासों से आहत है और मुंबई में गड़बड़ी पैदा करने व हनुमान चालीसा का दुरुपयोग करने के लिए प्रॉक्सी है। आप ने सीएम उद्धव ठाकरे, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और मनसे प्रमुख राज ठाकरे को भी इस हनुमान चालीसा पाठ में आमंत्रित किया था।