अहमदाबाद (मा.स.स.). कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस छोड़ चुके हैं? हालांकि, अब तक यह बात हार्दिक ने साफ नहीं की है। लेकिन, वे वॉट्सऐप पर लगाई अपनी डीपी दो दिन में दो बार बदल चुके हैं। पहले उन्होंने बगैर कांग्रेस के पंजे निशान वाली अपनी सिंपल डीपी लगाई थी। वहीं, आज उन्होंने अपनी डीपी फिर बदल ली और इसमें वे भगवा गमछा ओढ़े नजर आ रहे हैं। इससे इस बात के कयास और मजबूत हो गए हैं कि वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।
गुजरात कांग्रेस के नेताओं पर खुद को किनारे करने का आरोप लगाने वाले हार्दिक पटेल के तेवर ही नहीं अब कलेवर भी बदले नजर आ रहे हैं। वॉट्सऐप पर उनकी नई डीपी तो यही संकेत देती है। अब तक कांग्रेस के चुनाव चिह्न पंजे के साथ नजर आने वाले हार्दिक पटेल ने भगवा शॉल ओढ़ ली है। इसके अलावा बायो से भी खुद के कांग्रेस नेता का परिचय हटा दिया है। अब उन्होंने खुद को प्राउड इंडियन, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता और मानवता में यकीन करने वाला शख्स बताया है। इस पूरे परिचय में कांग्रेस का कहीं भी जिक्र नहीं है, हालांकि अब भी उन्होंने पाटीदार नेता का अपना परिचय बरकरार रखा है।