चंडीगढ़ (मा.स.स.). राजनीतिक जीवन के 50 साल पूरे होने पर राजीव गांधी महाविद्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के जन्मदिन पर जन सरोकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन सरोकार कार्यक्रम पर पूरे प्रदेश के नेताओं की नजर थी कि कौन-कौन इस कार्यक्रम में पहुंचेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने विभिन्न राजनीति दलों के नेताओं को एक मंच पर लाकर अपनी ताकत दिखाने का काम किया।
आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता, इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला, पूर्व मंत्री रामपाल माजरा, पूर्व मंत्री पीयूष गोयल, किसान नेता युद्धबीर सिंह, अकाली दल से बराड़, पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा, कृष्ण मूर्ति हुड्डा, सीमा गैबीपुर सहित विभिन्न दलों के नेता कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा थे तो सह संयोजक सांसद बृजेंद्र सिंह, शिवनारायण शर्मा थे। मंच संचालन विजय कौशिक ने किया।
हाईवे पर जोहड़ी के पास, महाविद्यालय के पास वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई। आवागमन में हाईवे पर किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा यहां पर अलग-अलग टीमें बनाई हुई थी। युवाओं की ड्यूटी भी व्यवस्था बनाने के लिए लगाई गई। गर्मी अधिक होने के बाद भी छह घंटे तक लोग पंडाल में डटे रहे। हालांकि मंच से दूसरी तरफ जो सेक्टर बनाए गए थे वहां कुर्सी सभा शुरू होने से अंत तक खाली रही। ढोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए कार्यक्रम सभा स्थल तक पहुंचे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने स्कूल समय से साथी रहे अपने तीन साथियों को मंच से सम्मानित करवाया। सांसद बृजेंद्र सिंह पूरे कार्यक्रम का संचालन मंच से करते नजर आए तो पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह द्वारा मंच पर आने वाले प्रमुख लोगों को सम्मानित किया। प्रदेश के कौने-कौने से पहुंचे विभिन्न संगठन, समाज के लोगों ने चौ. बीरेंद्र सिंह को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जो आप लोग चाहते हो आने वाले समय में वो ही होगा। जो ईमानदारी से काम करेंगे, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जो लड़ेगा उसका साथ मैं दूंगा। कमेरे, किसान वर्ग के हितों के लिए पूरे प्रदेश में जाकर उनके हकों की लड़ाई लडऩे का काम करूंगा। हमेशा ईमानदारी से राजनीति की है।
इस मौके पर सज्जन सिंह, हरेंद्र सिंह, संजीव डूमरखां, प्रेम पहलवान, बलबीर सफा खेड़ी, सुरेंद्र गर्ग, दिलबाग श्योकंद, रामकुमार घोघडिय़ा, राममेहर दनौदा, रणधीर मंगलपुर, दलबीर बुडायन, बलवान शर्मा कापड़ो, अनिल अलेवा, सज्जन चौधरी, सुधीर पहलवान बड़ौदा, रामनिवास जैन, सुरेश खरकभूरा, बिल्लू डूमरखां, विजेंद्र डूमरखां, रमेश श्योकंद, धीरा श्योकंद, भारत भूषण, प्रदीप मोर, ईश्वर मोर मौजूद रहे।