लखनऊ (मा.स.स.). हाल में पांच राज्यों में हुए विधान सभा में चार राज्यों में भाजपा की जीत पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत का रिएक्शन आया है। नरेश टिकैत ने कहा कि भारत एक स्वतंत्र देश है, यहां कोई किसी को भी वोट कर सकता है। भारतीय किसान यूनियन के चीफ नरेश टिकैत ने कहा कि लोगों का झुकाव बीजेपी की तरफ है, इसके लिए हम क्या कर सकते हैं? ये उनकी मर्जी है कि वो किसकों वोट देना चाहते हैं। हम न तो खुश हैं और न ही दुखी हैं। ये एक स्वतंत्र देश है।
कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल से अधिक समय तक केंद्र और राज्य सरकार के सामने डटे रहे भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) का रुख अब नरम होता दिख रहा है। बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसानों और अपने कार्यकर्ताओं को सलाह दी है कि छोटी-छोटी बातों पर धरना-प्रदर्शन ना करें और जहां भी जरूरी लगे जिला प्रशासन के साथ बातचीत करके मुद्दों को सुलझाएं। मिल बैठकर जिला प्रशासन से जो बात हो करो, नाकी कहीं भी छोटी-छोटी बातों पर प्रदर्शन, रोड जाम करना। हम भी ध्यान देंगे। एक अनुशासन की बात हमें महसूस हुई। किसान यूनियन पर जो आरोप लगे कि इनमें अनुशासन की कमी है। हम भी देखेंगे। अनुशासन के बिना कुछ नहीं हो सकते। जो कुछ भी बात होगी। बातचीत के जरिए हल होगा, कहीं भी टकराव की स्थिति ना हो। बहुत बड़ा संगठन है। हम भी चाहते हैं कि जनता को कहीं मोहरा बनाकर इस्तेमाल करें।