चंडीगढ़ (मा.स.स.). मशहूर कवि कुमार विश्वास की याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बहस पूरी हो गई है। हाईकोर्ट ने अब सोमवार तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है। पंजाब पुलिस ने विश्वास को कल रोपड़ थाने में तलब किया है। हालांकि विश्वास आएंगे या नहीं, इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। कुमार पर रोपड़ पुलिस थाने में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देने पर केस दर्ज हुआ था। कुमार ने केस खारिज करने की याचिका दायर की है। हालांकि फिलहाल हाईकोर्ट में उनको अंतरिम राहत पर सुनवाई हुई है।
कांग्रेसियों को पंजाब पुलिस ने गच्चा दे दिया। बुधवार को अलका लांबा रोपड़ थाने में पेश होने पहुंची। इस मौके पंजाब कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में भीड़ जुटाई गई। कांग्रेस प्रधान अमरिंदर राजा वड़िंग की अगुआई में सीनियर कांग्रेसी नेता भी उनके साथ गए। हालांकि पंजाब पुलिस ने उन्हें जांच में शामिल नहीं किया। उन्हें कहा गया कि केस की फाइल हाईकोर्ट गई हुई है। 2 मई को हाईकोर्ट से फाइल वापस आएगी तो जांच में शामिल कर सकते हैं। अलका लांबा ने कहा कि उन्हें 2 घंटे तक एसएसपी ऑफिस में बिठाया। फिर थाने में जाकर हाजिरी लगाने को कहा। वहां गए तो पुलिस वालों ने कहा कि फाइल नहीं है, इसलिए कहीं साइन भी नहीं कराए गए।