गुवाहाटी (मा.स.स.). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने असम के लिए 7 नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखी और 6 कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन किया। डिब्रूगढ़ के खनिकर मैदान में हुए उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मंच पर PM के साथ दिग्गज इंडस्ट्रियलिस्ट रतन टाटा, मंच पर राज्य के CM हेमंत बिस्वा सरमा और पूर्व CM सर्वानंद सोनोवाल भी मौजूद थे।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर पूर्व में सरकार और समाज के सामुहिक प्रयासों से जैसे-जैसे शांति लौट रही है, वैसे-वैसे पुराने नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है। लेकिन बीते 8 सालों के दौरान स्थाई शांति और बेहतर कानून व्यवस्था लागू होने के कारण हमने AFSPA को नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से हटा दिया है। डिब्रूगढ़ के खनिकर मैदान में हुए उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मंच पर PM के साथ दिग्गज इंडस्ट्रियलिस्ट रतन टाटा भी मौजूद थे। इस मौके पर बेहद भावुक स्पीच देते हुए टाटा ने कहा कि मैं अपनी जिदंगी के आखिरी साल स्वास्थ्य को समर्पित करता हूं।
इससे पहले टाटा ने हिंदी न बोल पाने के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि मै जो भी बोलूंगा, वह मेरे दिल से निकला हुआ। टाटा बोले- असम में कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन राज्य के इतिहास के लिए बहुत बड़ा दिन है। मैं अपने जीवन के अंतिम साल असम को एक पहचान दिलाने के लिए समर्पित करता हूं। मंच पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल व राज्य के CM हेमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद थे।