रविवार, दिसंबर 22 2024 | 10:22:38 AM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष

भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष

Follow us on:

मुंबई (मा.स.स.). महाराष्ट्र में शिंदे सरकार को वैसे तो कल बहुमत साबित करना है, लेकिन आज का दिन ही कल की राह तय करने वाला था. आज महाराष्ट्र में विधानसभा अध्यक्ष के पद पर चुनाव हुआ. पहले ध्वनि मत से चुनाव कराने का प्रयास किया गया, लेकिन इस पर विवाद होने के कारण सभी विधायकों को एक-एक कर खड़े होकर अपना मत व्यक्त करें के लिए कहा गया. इस चुनाव में शिंदे गुट के प्रत्याशी भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने चुनाव जीत लिया. उन्हें 164 मत मिले. राज ठाकरे की पार्टी के विधायकों ने नार्वेकर के पक्ष में वोट किया. महाविकास अघाड़ी की ओर से शिवसेना विधायक (उद्धव गुट) राजन साल्वी को प्रत्याशी बनाया था. उन्हें सिर्फ 107 वोट ही मिले. महाराष्ट्र में  शिवसेना के दोनों गुटों ने व्हिप जारी किया था. विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने पर दोनों में से एक ही व्हिप सही माना जायेगा, वो व्हिप किसका होगा. यदि कोई आपत्ति व्यक्त की जाती है, तो अब इस पर निर्णय नए विधानसभा अध्यक्ष ही करेंगे. जो व्हिप गलत माना जायेगा, आगे उसको मानने वाले विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द करने का अनुरोध भी दूसरा गुट कर सकता है.

यह भी पढ़ें : समाप्त हुआ भारत-ईयू व्यापार एवं निवेश समझौतों के लिए वार्ताओं का पहला चरण

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अबू आजमी ने दिए समाजवादी पार्टी के महाविकास अघाड़ी से अलग होने के संकेत

मुंबई. विधानसभा चुनाव में हार के झटके के बाद से ही महाविकास अघाड़ी(MVA) में फूट की …