बुधवार, दिसंबर 25 2024 | 10:14:30 AM
Breaking News
Home / व्यापार / टाटा मोटर्स जल्द ही पेश कर सकती है अपनी इलेक्ट्रिक कार पंच

टाटा मोटर्स जल्द ही पेश कर सकती है अपनी इलेक्ट्रिक कार पंच

Follow us on:

मुंबई. देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों की रुचि बढ़ रही है। निकट भविष्य में घरेलू बाजार के अंदर कई नई EVs पेश की जानी हैं, जिनमें टाटा पंच ईवी का भी नाम है। देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली Tata Motors जल्द ही अपनी पंच एसयूवी को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने वाली है। आइए इसकी संभावित डिजाइन, फीचर और पॉवरट्रेन के बारे में जान लेते हैं।

डिजाइन

हाल ही में सामने आई इसकी कुछ तस्वीरों से पता चलता है कि Punch EV को ICE इंजन वाली पंच की तुलना में अलॉय व्हील के लिए एक अलग डिजाइन मिलेगा। Punch EV में रियर डिस्क ब्रेक दिए जाने भी संभावना है। कार की फ्रंट ग्रिल पर इलेक्ट्रिक अवतार होने की वजह के नए इंसर्ट दिए जा सकते हैं। इसके अलावा Punch EV को ICE इंजन वाली कार की तरह ही संभावित डिजाइन मिलेगा।

इंटीरियर और फीचर

Punch EV के इंटीरियर में नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील होने की संभावना है, जिसे पहली बार कर्व कॉन्सेप्ट पर प्रदर्शित किया गया था। इसे आगामी नेक्सॉन फेसलिफ्ट के टेस्टिंग म्यूल पर भी देखा गया था। इस स्टीयरिंग व्हील के बीच में एक इल्यूमिनेटेड लोगो और हैप्टिक टच कंट्रोल मिलने की संभावना है। इसके साथ ही Punch EV में 360-डिग्री कैमरा भी दिए जाने की संभावना है। आपको बता दें कि वर्तमान में, टाटा मोटर्स के लाइन-अप में केवल हैरियर और सफारी में 360-डिग्री कैमरा मिलता है।

बैटरी, मोटर और लॉन्च टाइमलाइन

Punch EV में भी टाटा मोटर्स के जिपट्रॉन पावरट्रेन का उपयोग करने की संभावना है, जिसमें एक लिक्वीड-कूल्ड बैटरी है जिसमें एक परमानेंट चुंबक सिंक्रोनस मोटर है जो सामने के पहियों को शक्ति प्रदान करता है। उम्मीद है कि ये कार एक बार चार्ज होने पर लगभग 400 किमी तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी। Punch EV को इस त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जा सकता है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी Citroen eC3 (11.50 लाख-12.43 लाख रुपये) और MG Comet (7.78 लाख-9.98 लाख रुपये) को टक्कर देने में सक्षम हो सकती है।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सचिव संजय मल्होत्रा को बनाया आरबीआई का नया गवर्नर

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ​​को अगला रिजर्व बैंक गवर्नर …