कुवैत. भूकंप के जोरदार झटके से अफगानिस्तान (earthquake in Afghanistan) कांप उठा है. अफगानिस्तान में 6.3 की तीव्रता से जोरदार भूकंप आया है, जिसमें कई लोगों के मरने की आशंका है. समाचार एजेंसी एएफपी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान के पश्चिमी क्षेत्र में आए भूकंप में कम से कम 14 लोगों की जान चली गई और 78 अन्य घायल हो गए.
अधिकारी का कहना है कि ढही हुई इमारतों के नीचे लोगों के दबे होने की खबरों के बीच मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. हेरात प्रांत के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक मोहम्मद तालेब शाहिद ने एएफपी को बताया कि अब तक केंद्रीय अस्पताल में लाए गए शवों के आधार पर मौत का यह आंकड़ा है, लेकिन यह अंतिम आंकड़ा नहीं है. हमें जानकारी है कि लोग मलबे में दबे हुए हैं.
दरअसल, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार (7 अक्टूबर) को आधे घंटे की समय सीमा के भीतर देश में तीन जोरदार भूकंप आए. तीसरा और लेटेस्ट भूकंप दोपहर 12.42 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 थी. वहीं, दूसरा भूकंप दोपहर 12:19 बजे दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता 5.6 थी और इससे पहले पहला भूकंप 12:11 बजे आया, जिसकी तीव्रता 6.1 थी.
वहीं, संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र क्षेत्र के सबसे बड़े शहर हेरात से 40 किलोमीटर (25 मील) उत्तर-पश्चिम में था और इसके बाद 5.5, 4.7, 6.3, 5.9 और 4.6 की तीव्रता वाले पांच झटके महसूस किए गए. तालिबान सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, भूकंप शुरू होते ही सुबह करीब 11:00 बजे (स्थानीय समय) शहर में निवासियों और दुकानदारों की भीड़ इमारतों से भाग गई, जिससे 25 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई.
साभार : न्यूज़18
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं