रविवार, दिसंबर 22 2024 | 08:03:58 PM
Breaking News
Home / व्यापार / कई बैंक दे रहे हैं एफडी पर 9 प्रतिशत से अधिक का ब्याज

कई बैंक दे रहे हैं एफडी पर 9 प्रतिशत से अधिक का ब्याज

Follow us on:

मुंबई. बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सुरक्षित निवेश में गिनी जाती है. जिन लोगों को सुरक्षित निवेश चुनना होता है वो लोग एफडी की तरफ चले जाते हैं. एफडी पर ब्याज दर दी जाती है जो कि फिक्स होती है. हालांकि ज्यादातर बैंक एफडी पर ज्यादा ब्याज नहीं देते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताने वाले हैं जो कि एफडी पर 9 फीसदी से ज्यादा ब्याद उपलब्ध करवा रहे हैं. आइए जानते हैं, इसके बारे में…

एफडी पर ब्याज

केवल कुछ बैंक वरिष्ठ नागरिकों को निश्चित अवधि के लिए एफडी पर 9% से अधिक ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं. लघु वित्त बैंकों (एसएफबी) की तुलना में निजी बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों की पेशकश करने में काफी पीछे हैं. कई एसएफबी डीआईसीजीसी के जरिए कवर किए जाते हैं, जो 5 लाख रुपये तक की राशि का बीमा करता है. यह बीमा सभी जमाओं जैसे बचत, सावधि, चालू, आवर्ती आदि पर लागू होती है. ऐसे में यहां हम उन बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो वरिष्ठ नागरिकों को 9% या उससे अधिक की ब्याज दर एफडी पर पेशकश कर रहे हैं.

Unity Small Finance Bank
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) सामान्य नागरिकों के लिए 9 प्रतिशत तक और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9.50% तक की एफडी ब्याज दरों की पेशकश करता है. बैंक 1001 दिनों के कार्यकाल पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.50% की उच्चतम ब्याज दर प्रदान करता है. संशोधित ब्याज दरें 14 जून, 2023 से लागू हैं.

Jana Small Finance Bank
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 366 दिनों से लेकर 2 वर्ष से कम की अवधि के लिए सावधि जमा पर 9 प्रतिशत तक की ब्याज दर प्रदान करता है.

Fincare Small Finance Bank
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने जमा दरों को 9.11 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. बैंक आम जनता को 3 फीसदी से लेकर 8.51 फीसदी तक की एफडी ब्याज दरों की पेशकश करता है. 1000 दिनों के कार्यकाल पर 9.11 प्रतिशत की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जाती है. नई दरें 25 मई, 2023 से लागू हैं.

Equitas Small Finance Bank
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 444 दिनों और 888 दिनों के कार्यकाल पर 9% की ब्याज दर और सामान्य नागरिकों के लिए 8.50% की ब्याज दर प्रदान करता है. दरें 5 जून, 2023 से प्रभावी हैं.

ESAF Small Finance Bank
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम अवधि के लिए 9% की ब्याज दर और सामान्य नागरिकों के लिए 8.50% की ब्याज दर प्रदान करता है. दरें 14 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हैं.

Suryoday Small Finance Bank
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5 साल की अवधि के लिए जमा दरों को 9.60 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 4.50% से लेकर 9.60% तक की एफडी ब्याज दरें प्रदान करता है. बैंक 999 दिनों के कार्यकाल पर 9% की पेशकश करता है. बैंक नियमित नागरिकों को 5 वर्ष के कार्यकाल पर 9.10% की पेशकश करता है. ये दरें 1 जून, 2023 से लागू हैं.

साभार : जी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सचिव संजय मल्होत्रा को बनाया आरबीआई का नया गवर्नर

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ​​को अगला रिजर्व बैंक गवर्नर …